रायपुर : देह व्यापार का पर्दाफाश, दो महिलाएं गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए महिला दलाल सहित एक युवती को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 18:16 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने आज एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए महिला दलाल सहित एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक राजधानी के राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के डूमतराई इलाके में स्थित हिमालयन हाईट में सेक्स रैकेट चलाने की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने सुबह वहां छापा मारते हुए एक महिला और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि महिला यहां लंबे समय से सेक्स रैकेट चला रही थी और देह व्यापार में लिप्त युवतियों को यहां बुलाकर रैकेट चला रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।