रायपुर हाथ करधा विभाग में लाखों के गबन ,सेवानिवृत्त महाप्रबंधक रावटे गिरफ्तार

रायपुर ! हाथ करधा विभाग में लाखों के गबन मामले में सबूतो के बभाव में बचते चले आ रहे ततकालीन महाप्रबधक को उनके चंगोरा भाटा निवास से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।;

Update: 2017-03-25 01:14 GMT

रायपुर !  हाथ करधा विभाग में लाखों के गबन मामले में सबूतो के बभाव में बचते चले आ रहे ततकालीन महाप्रबधक को उनके चंगोरा भाटा निवास से पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।
बताया गया कि खादी ग्रामो उद्योग विपणन संघ्ज्ञ राजेन्द्र नगर से 2007 से 2010 महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे बी एस रावटे पर 84 लाख 25 लाख 507 रूपये गबन किया था।
बताया गया कि श्री रावटे ने अपने कार्यकाल के दौरान सीए पवन अग्रवाल को कागज की एक पर्ची अपने रिश्तेदार और करीबियों खातों क्रमांक देते हुए गबर का 84 लाख 25 लाख 507 रूपये सीए अग्रवाल बकायदा उनका आदेश मानते हुए गबन के 84 लाख में से 44 लाख 25 लाख 507 रूपये की उनके कहे मुताबिक खातो मे जमा करा दिए थसे जिसकी सील लगी रसीद भी श्री अग्रवाल ने रावटे को दी। 2011 में खादी ग्रामो उद्योग से गबन का मामला प्रकाश मे आते ही पुलिस ने सीए पवन अग्रवाल को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया था। जिसके बाद श्री रावटे ने बडी चालाकी से ऐच्छिक सेवानिवृत् िले ली थी। इधर मामले की जाचं के दौरान श्री रावटे के गबन के आरोपी होने के बावजूद पुलिस को उनके खिलाफ प्रर्याप्त मात्र साक्ष्य नहीं मिल पा रहे थे। जिसके चलते वे बचते चले जा रहे थे। इधर पुलिस की तमाम कोशिश एक बार फिर रंग लाई। जिसमे ी रावटे का लिखा वह कागज जिसमें उन्होने सीएपवन अग्रवाल को लिखकर दिया था कि अमुख खाते में इतना रूपये जमा करा देना। उनकी हैड राईटिंग से मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने पु:न एक बार पूछताछ के लिये बुलाते हुए हैण्डराटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जिसके मिलते ही उन्हें हिरासत लेकर जेल भेज दिया है। वहीं  शेष 40 लाख रूपये गबनको सीए पवन अग्रवाल हड़प लिय अथवा वो भी रावटे द्वारा बताये गए खातों मे जमा किये गये। इस पर पुलिस की जांच चल रही है।

 

Tags:    

Similar News