चुनावी चर्चाओं के बीच रायपुर के कलेक्टर ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए रायपुर के कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए रायपुर के कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। संभावना जताई जा रही है कि चौधरी रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी हो सकते हैं। चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर इस्तीफे की पुष्टि की है। वर्ष 2005 बैच के आईएएस अधिकारी चौधरी ने अपना इस्तीफा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया है।
फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा, "मेरे बायंग गांव की गलियों से निकलकर रायपुर कलेक्टर बनने तक के 13 साल के सफर में जिंदगी ने मुझे अनेक चुनौतीपूर्ण अवसर दिए। इस सफर में हजारों लोगों ने मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया, उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिए हिंदी शब्दावली का कोई भी शब्द कम पड़ेगा। मैं अब अपनी माटी और अपने लोगों की बेहतरी के लिए अपना पूरा समय देना चाहता हूं। इसलिए मैंने आईएएस से त्यागपत्र दे दिया है। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़..।"
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस के उमेश पटेल विधायक हैं। उमेश पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत नंदकुमार पटेल के बेटे हैं। नंदकुमार पटेल का झीरम घाटी नक्सली हमले में निधन हो गया था। वहीं उमेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
भाजपा के पास उमेश पटेल के विरुद्ध कोई दमदार प्रत्याशी भी नहीं है। इसलिए भाजपा कलेक्टर ओ.पी. चौधरी को यहां से प्रत्याशी बना सकती है।