मेरिट में आने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1-1 लाख

रायपुर ! छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2017 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना;

Update: 2017-04-30 05:20 GMT

  इस सत्र में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन योजना शुरु
   लैपटाप भी देने की मंजूरी

रायपुर !   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2017 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। यह योजना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाएगी। योजना के तहत हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (दसवीं बोर्ड) के मेधावी विद्यार्थियों को हर महीने पांच हजार रूपए दो वर्ष तक (प्रत्येक वर्ष में दस माह के लिए) दिए जाएंगे। इस प्रकार 20 माह की अवधि में प्रत्येक छात्र को एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसी तरह कक्षा बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को हर महीने दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दस माह तक दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लैपटाप भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें वर्ष 2017 के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दसवीं बोर्ड में 27 और बारहवीं बोर्ड में 24, इस प्रकार कुल 51 विद्यार्थी इस बार मेरिट में आए हैं। श्री कश्यप ने बताया कि दसवीं बोर्ड का नतीजा वर्ष 2016 में 55.32 प्रतिशत और इस वर्ष 2017 में 61.04 प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं का नतीजा वर्ष 2016 में 73.43 प्रतिशत और चालू वर्ष 2017 में 76.37 प्रतिशत आया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 के सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. रमन सिंह ने इन परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को और भी अधिक प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News