विमला बनेंगी छत्तीसगढ़ की पहली महिला हाईकोर्ट जज!
रायपुर ! बिलासपुर हाईकोर्ट के लिए चार नए जजों के नाम पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मोहर लगा दी है।
रायपुर ! बिलासपुर हाईकोर्ट के लिए चार नए जजों के नाम पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मोहर लगा दी है। इनमें हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरबिंद श्रीवास्तव, बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी शर्मा, कवर्धा के सत्र न्यायाधीश शरद गुप्ता और हाईकोर्ट अधिवक्ता बीपी शर्मा शामिल हैं। इस तरह तीन नाम न्यायिक एवं एक अधिवक्ता कोटे से लिया गया हैं। सूत्रों की माने तो ग्रीष्मकालिन अवकाश के पहले चारों जजों की नियुक्ति हो जायेगी।
वहीं दूसरी ओर बिलासपुर हाईकोर्ट से जजों के लिए सात और नामों का पेनल अनुशंसा कर रायपुर भेजा गया है। शीघ्र ही आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा। इनमें न्यायिक कोटे से तीन नाम है। न्यायिक अधिकारी गौतम चौरडिय़ा, राज्य परिवहन ट्रिब्यूनल के प्रमुख ए के बेग और न्यायिक अधिकारी बिमला कपूर का नाम शामिल है। अधिवक्ता कोटे से आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, पी सी साहू और सुनील पिल्ले के नामों की अनुशंसा की गई है। बिमला कपूर के नाम पर सुप्रीम कोर्ट मुहर लगा देगा, तो वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की पहली महिला जज होंगी।
सुप्रीम कोर्ट से सातो नामों की मंजूरी मिलने पर बिलासपुर हाईकोर्ट के सभी 22 पदों पर नियुक्ति हो जाएगीे। वर्तमान में हाईकोर्ट में जजों की संख्या 11 है। लगभग आधे पद रिक्त है। चार नामों को मंजूरी मिलने के बाद यह संख्या बढक़र 15 हो गई है। भविष्य में सात नाम और भेजे जा रहे हैं। इन्हें मंजूरी मिलने पर हाईकोर्ट के जजों की संख्या बढकर 22 हो जाएगी।राज्य गठन के बाद से यह पहला अवसर होगा जब हाईकोर्ट मेंं जजों के एक भी पद रिक्त नहीं होगें।हाइकोर्ट बनने के बाद से अब तक जजों की संख्या लगभग एक दर्जन रही है। बताया जाता है कि सात नये जजों के नाम पर 3 माह के भीतर स्वीकृति मिलने की संभावना है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश अगस्त में सेवानृवित्त होने वाले है। वें सेवा निवृत्ति के पूर्व उच्च न्यायालयों के जजों की नियुक्ति पर मुहर लगा देगेे।
हाईकोर्ट में 11 जज कार्यरत
बिलासपुर हाईकोर्ट में फिलहाल मुख्य न्यायधीश सहित 11 जज कार्यरत है। इनमें मुख्य न्यायधीश टीबी राधाकृष्णन, जस्टिस प्रिंतिकर दिवाकर, जस्टिस प्रशांत मिश्रा, जस्टिस एमएम श्रीवास्तव, जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सैम कोसी, जस्टिस सीबी बाजपेयी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस आरसीएस सामंत और जस्टिस अनिल शुक्ला शामिल है।