ओले के साथ हुई बारिश

बिजली की तेज चमक, गर्जना आंधी तूफान के साथ बारिस हुई ओले भी गिरे जिससे कई पेड़ व डंगालियाँ गिर गये आवागमन बाधित होने के साथ विद्युत अवरोध भी रहा;

Update: 2018-06-21 15:56 GMT

पिथौरा। बिजली की तेज चमक, गर्जना आंधी तूफान के साथ बारिस हुई ओले भी गिरे जिससे कई पेड़ व डंगालियाँ गिर गये आवागमन बाधित होने के साथ विद्युत अवरोध भी रहा।

नगर में आज शाम ओले के साथ बारिस हुई इस दौरान तेज आंधी और तूफान भी नगर के अधिकांश पेड़ो को नुकसान पहुँचाया । बारिस से गत दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत पहुँचाया । 

आंधी तूफान से पेड़  व   डंगगालियाँ कई विद्युत तारों व खम्भों में गिर गये जिससे विद्युत अवरोध भी रहा । जिससे घंटो लोगों को पेयजल निस्तारी जल के लिये परेशानी हुई ।  इस आंधी तूफान से पिथौरा वार्ड नंबर 14,गार्डन चौक,पर्शा पालि नयापारा खुर्द में पेड़ गिरे।

Tags:    

Similar News