जम्मू- कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अनुमान

 जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार शाम से अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान है।;

Update: 2017-03-07 11:46 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार शाम से अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने आईएएनएस को बताया, "आज (मंगलवार) शाम मैदानी इलाकों में हल्की बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। आगामी दिनों में इसमें वृद्धि हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि का भी अनुमान है।"

मौसम अधिकारी के मुताबिक, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में यह शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, कटरा का 12.8 डिग्री, बटोट का 7.2 डिग्री, बनिहाल का 4.9 डिग्री और भदरवाह का 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News