पूरब में बारिश तो पश्चिम में उमस
कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को सावन के पहले दिन जमकर भिगोया हालांकि पश्चिम में उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए;
लखनऊ । कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को सावन के पहले दिन जमकर भिगोया हालांकि पश्चिम में उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए।
वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, रायबरेली, चुर्क,बहराइच और बलिया समेत राज्य के पूर्वी क्षेत्रों में लोगों ने सावन के पहले दिन बारिश का खूब लुफ्त उठाया।
लगभग समूचे पूर्वांचल में हुयी बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गए। कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री तक कम रहा।
इस अवधि में ताजनगरी आगरा, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम के तमाम इलाके गर्मी और उमस से बेहाल रहे।
आगरा में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उरई में बूंदाबांदी ने उमस में इजाफा किया।
उधर नेपाल और उत्तराखंड में रूक रूककर हाे रही बारिश के कारण छोडे गये पानी से राज्य की सरयू और घाघरा नदी उफान पर हैं।
धार्मिक नगरी अयोध्या में सरयू का जलस्तर खतरे के लाल निशान से मात्र 25 सेंटीमीटर दूर रह गया है वहीं गोण्डा जिले की कर्नलगंज और तरबगंज तहसील क्षेत्रों में बरसात और छोड़े गये पानी से घाघरा और सरयू नदियों का जलस्तर घटने से कटान की आशंका बढ़ने लगी है।