चंडीगढ में बारिश से गर्मी से मिल राहत

दक्षिण पश्चिम मानसून एक माह के अंतराल पर आज पहली बार चंडीगढ में मेहरबान हुआ और करीब तीन घंटे के भीतर 120 मिलीमीटर बारिश हुई;

Update: 2017-07-27 18:27 GMT

चंडीगढ़। दक्षिण पश्चिम मानसून एक माह के अंतराल पर आज पहली बार चंडीगढ में मेहरबान हुआ और करीब तीन घंटे के भीतर 120 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी जिससे लोगों को उमस से कुछ राहत मिली।

शहर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, अंबाला में 27, करनाल में 27, अमृतसर में 28, लुधियाना के आदमपुर में 26, हलवारा तथा बठिंडा में 28 और पटियाला में 29 डिग्री रहा।

पंजाब तथा हरियाणा में कुछ स्थानों पर बादल छाया रहा। दिल्ली का तापमान 28 डिग्री, श्रीनगर में 20, जम्मू में 25 डिग्री दर्ज किया गया।

हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी बारिश हुई। शिमला में 25 मिमी. नाहन 18 मिमी बारिश हुई।
शिमला में तापमान 15 डिग्री, मनाली में 13, नाहन में 25, सोलन में 19, कल्पा में 14, धर्मशाला में 18, भुंतर में 21, सुंदरनगर में 21, कांगडा में 22 और उना में 25 डिग्री दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News