रेलपटरियों पर बढ़ते पशु हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने दी चारदीवारी के लिए नए डिजायन को मंजूरी

भारत में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलने लगी है। जबकि बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों पर भी जोर-शोर से काम चल रहा है;

Update: 2022-11-16 23:24 GMT

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी

नईदिल्ली। भारत में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन चलने लगी है। जबकि बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों पर भी जोर-शोर से काम चल रहा है। लेकिन इस सबके बीच आवारा पशु बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं।

हाल के कुछ महीनों में वंदे भारत ट्रेन कई बार ऐसे पशुओं के चलते हादसों का शिकार हो चुकी है। इन हादसों में किसी यात्री की जान नहीं गई। लेकिन ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होता रहा है। इसी के मद्देनजर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने अब बड़ा फैसला लेते हुए चारदीवारी के नए डिजायन को मंजूरी दे दी है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की पटरियों पर पशु हादसों को रोकने के लिए चारदीवारी के नए डिजायन को मंजूरी दी गई है। जिसे अगले 5-6 महीने में स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि इससे जानवरों के रेलवे ट्रैक पर आने और ट्रेनों से टकराने की घटनाओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुंबई से गांधीनगर आते वक्त सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत जानवरों के झुंड से टकरा गई थी। कई जानवर एक साथ ट्रेन के सामने आ गए थे। इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद 29 अक्टूबर को वलसाड के पास भी एक जानवर इसी ट्रेन के सामने आ गया और काफी देरतक रेलगाड़ी को रोकनी पड़ी थी।

Full View

Tags:    

Similar News