सड़क हादसे में रेलकर्मी के पुत्र की मौत
बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से लगे हाजीपुर के समीप सड़क हादसे में एक रेलकर्मी के पुत्र की मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-15 11:55 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से लगे हाजीपुर के समीप सड़क हादसे में एक रेलकर्मी के पुत्र की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल टोला निवासी रेलकर्मी रामशंकर यादव का पुत्र चंदन कुमार रविवार देर रात किसी काम के सिलसिले मे वैशाली के देसरी जा रहा था तभी हाजीपुर के समीप यह हासदा हो गया।
इस दुर्घटना में चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।