अलगाववादियों की हड़ताल से निलंबित की गयी रेल सेवा फिर शुरू
कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से हड़ताल के आह्वान के कारण निलंबित की गयी रेल सेवा को आज शुरू कर दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-28 12:17 GMT
श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से हड़ताल के आह्वान के कारण निलंबित की गयी रेल सेवा को आज शुरू कर दिया गया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षा कारणों से निलंबित की गयी सभी ट्रेनों का आवागमन सुचारू हो गया है।
अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर से बारामूला के लिए श्रीनगर-बडगाम मार्ग पर रेल सेवा शुरू हो गया है। इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने के लिए श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड मार्ग पर परिचालन शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के समीप हड़ताल अथवा आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के आवागमन को रोक दिया जाता है।