तीन दिन बंद रहेगा कलोल-खोडियार के बीच रेलवे क्रॉसिंग

गुजरात में कलोल-खोडियार के बीच रेलवे क्रासिंग तीन दिन बंद रहेगा;

Update: 2018-12-28 19:04 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में कलोल-खोडियार के बीच रेलवे क्रासिंग तीन दिन बंद रहेगा।

अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने आज बताया कि अहमदाबाद-गांधीनगर रेलखण्ड के कलोल और खोडियार स्टेशनों के बीच किमी. 759/13-14 स्थित रेलवे क्रासिंग 232A, 30 दिसम्बर प्रातः आठ बजे से एक जनवरी को रात्रि 08 बजे तक रखरखाव कार्य हेतु सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद रहेगा । 

सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान जुलासन और कलोल के बीच किमी. 758/6-7 स्थित रोड ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते है ।

Full View

Tags:    

Similar News