नक्सलियों का बम विस्फोट रेल पटरी क्षतिग्रस्त

विस्फोट से कुछ देर पहले धनबाद- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन इस पटरी से गुजरी थी;

Update: 2018-10-16 14:46 GMT

गिरिडीह/धनबाद। झारखंड में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद-गया रेलखंड पर कल देर रात प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने विस्फोट कर रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। 

धनबाद रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने कल रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर धनबाद रेल मंडल के तहत चौधरीबांध और चंगेरो हॉल्ट के बीच रेल पटरी को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के कारण इस रेलखंड पर कुछ ट्रेनों को ऐहतियात को तौर पर अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया जबकि लंबी दूरी की गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर गंतव्य की ओर भेजा गया है। 

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ पहले धनबाद- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन इस पटरी से गुजरी थी। घटना की सूचना मिलते ही सरकारी रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे के अभियंताओं की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पटरी की मरम्मत में लगे हुये हैं। 

गौरतलब है कि माओवादियों ने पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार की हत्या के आरोप में अपने संगठन के सहयोगियों को मिली मौत की सजा के विरोध में झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में दो दिनों का बंद का आह्वान कर रखा है। 

Full View

Tags:    

Similar News