सुरक्षा कारणों से रेल सेवायें स्थगित

 दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने और एक अन्य के घायलावस्था में गिरफ्तार किये जाने के बाद सुरक्षा कारणों से रेल सेवायें आज स्थगित कर दी गई;

Update: 2017-12-05 11:17 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने और एक अन्य के घायलावस्था में गिरफ्तार किये जाने के बाद सुरक्षा कारणों से रेल सेवायें आज स्थगित कर दी गयी। 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यूनीवार्ता को बताया कि ट्रेन सेवायें केवल दक्षिणी कश्मीर में बंद रहेगी जबकि उत्तरी कश्मीर में सभी ट्रेनें अपने शेड्यूल पर चलेंगी।

उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर से जम्मू के बनिहाल की आेर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग और काजीकुंड होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। इन ट्रेनों को सुरक्षा कारणों और पुलिस प्रशासन की सलाह पर स्थगित करने का निर्णय लिया गया। 

दूसरी तरफ दक्षिणी कश्मीर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों के स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद इस दिशा में जाने वाले और विभिन्न स्टेशनों पर रुके यात्रियों में नाराजगी देखी गयी, लेकिन इन यात्रियों के पास निराश होकर लौटने के अलावा कोई और चारा नहीं था। 
कश्मीर घाटी में इस वर्ष रेल सेवाओं के आंशिक या पूर्ण रुप से स्थगित किये जाने की यह 46वीं घटना है। घाटी में उपद्रवी घटनाओं के कारण पिछले वर्ष छह माह तक रेल सेवाओं को स्थगित रखना पड़ा था। 
 

Tags:    

Similar News