बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवाएं स्थगित
कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं आज दूसरे दिन भी स्थगित रहीं जहां अलगाववादियों ने वर्ष 2016 में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अनंतनाग में मारे गए बुरहान वानी की बरसी पर हड़ताल;
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवाएं आज दूसरे दिन भी स्थगित रहीं जहां अलगाववादियों ने वर्ष 2016 में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अनंतनाग में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) के कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर हड़ताल का आह्वान किया है।
अलगाववादियों ने दुखतार-ए-मिलात की प्रमुख आसिया अद्राबी और उसके दो सहयोगियों को राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनएसए) द्वारा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली तलब करने के विरोध में शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया था। दिल्ली की अदालत ने इस मामले में अद्राबी को 10 दिन के लिए एनएसए की हिरासत में भेज दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस से ताजा परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रविवार को भी सभी ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं।
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के श्रीनगर-बडगाम तथा बारामूला मार्ग पर कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह से दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंद से होते हुए जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली सभी ट्रेेनें स्थगित कर दी गई हैं।
इस महीने यह दूसरा मौका है जब घाटी में ट्रेन सेवा स्थगित की गयी है। उन्होंने बताया कि हमलोग प्रशासन के परामर्श पर काम कर रहे हैं जिसमें यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे सम्पत्ति की रक्षा शामिल है।