भारी बारिश के कारण रेलसेवा प्रभावित
उतर पश्चिम रेलवे ने पूर्वाेत्तर रेलवे के कटियार मण्डल पर भारी बारिश के कारण एक दर्जन यात्री गाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया है;
जययपुर। उतर पश्चिम रेलवे ने पूर्वाेत्तर रेलवे के कटियार मण्डल पर भारी बारिश के कारण एक दर्जन यात्री गाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने बताया कि भारी वर्षा के कारण रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण रेल सेवा प्रभावित हुयी है।
उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रेक पर पानी भरा होने से गाड़ी संख्या 15624, कामख्या-भगत की कोठी रेलसेवा, 25 अगस्त को कामख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा , गाडी संख्या 19710, कामख्या-जयपुर रेलसेवा, 24 अगस्त को कामख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा , गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा, दिनांक 22 अगस्त , 25 अगस्त और 27 अगस्त7 को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा,गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा, 24 अगस्त को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा , गाडी संख्या 15909, डिबू्रगढ-लालगढ रेलसेवा, 21 अगस्त से 27.अगस्त् तक डिबू्रगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा ,गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिबू्रगढ रेलसेवा,23 से 27 अगस्त तक लालगढ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा , गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गौहाटी रेलसेवा,27 अगस्त् को बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा, गाडी संख्या 25631, बीकानेर-मेडता रोड/गौहाटी रेलसेवा,28 अगस्त् को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा,. गाडी संख्या 15632, गौहाटी-बाडमेर रेलसेवा, 24 व 26अगस्त् को गौहाटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा ,. गाडी संख्या 25632, गौहाटी/मेडता रोड-बीकानेर रेलसेवा, 26 व 28 अगस्त् को गौहाटी/मेडता रोड से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा , गाडी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर रेलसेवा,21 अगस्त को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा एवं गाडी संख्या 19601, उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी रेलसेवा,26 अगस्त को उदयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा रद्द की गयी है।