रेंजर हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभी भी फरार
रायगढ। लैलूंगा के बाजारपारा स्थित फारेस्ट कालोनी में वनपरिक्षेत्राधिकारी डी.आर.लदेर परिक्षेत्र लैलूंगा की हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा किये जाने की घटना घटित हुई थी ।
रायगढ। लैलूंगा के बाजारपारा स्थित फारेस्ट कालोनी में वनपरिक्षेत्राधिकारी डी.आर.लदेर परिक्षेत्र लैलूंगा की हत्या अज्ञात आरोपियों द्वारा किये जाने की घटना घटित हुई थी । इस घटना को लेकर लैलूंगा में तरह तरह की अफवाहों का दौर चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर श्री विवेकानंद (भापुसे)ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया था । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना को कुल 7 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था । आज 23 फरवरी को इस मामले में संलिप्त 06 आरोपियों क्रमश: बबलू ऊर्फ सरोज कुमार प्रधान 32 वर्ष निवासी-कुंजारा बस्ती, लक्ष्मी प्रसाद सिदार 32 वर्ष निवासी-ढोरोबीजा थाना लैलूंगा, ललित कुमार भगत उम्र 40 वर्ष निवासी-सराईभौना कर्रानाला थाना लैलूंगा, अनुज चौधरी 22 वर्ष निवासी-कुंजारा, दयाराम उम्र 30 वर्ष निवासी-बरडीही तथा पुसे राम उरांव 65 वर्ष निवासी-कुंजारा बांधापारा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । जबकि घटना के मुख्य आरोपी दिल कुमार ऊर्फ दिलो भगत 35 वर्ष निवासी-कुंजारा बांधापारा थाना लैलूंगा की गिरफ्तारी शेष है । आरोपी दिल कुमार घटना के बाद सह अभियुक्तों के साथ अपने गांव कुंजारा तक आने के बाद से फरार हो गया है, जिसकी पतासाजी/गिरफ्तारी के लिये सम्भावित ठिकानों पर अलग अलग पार्टियां रवाना की गई है ।