रायगढ़ मेडिकल कालेज के अधीक्षक डाक्टर मोहंती कमरे में मृत पाए गए
रायगढ़ ! रायगढ़ के कनकतुरा मार्ग पर स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज के अधीक्षक एस.के.मोहंती आज अपने कमरे में मृत पाये गये;
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
रायगढ़ ! रायगढ़ के कनकतुरा मार्ग पर स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज के अधीक्षक एस.के.मोहंती आज अपने कमरे में मृत पाये गये और सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कालेज के डीन एस.एल.अदिले ने बताया कि श्री मोहंती अपने कमरे में अकेले रहते थे और उनकी मौत संभवत: हार्ट अटैक से हुई है चूंकि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य कुछ खराब चल रहा था और वे स्वास्थ्य लाभ के लिये अक्सर घर में ही रहते थे।
स्व. एस.के.मोहंती रायगढ़ मेडिकल कालेज के अधीक्षक पद पर कार्यरत थे और बीते एक साल से उनकी सक्रियता से मेडिकल कालेज में संचालन का कार्य देखते हुए व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखा था और आज उनके निधन के बाद मेडिकल कालेज सहित स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर फैल गई और समाचार मिलते ही उनके रिश्तेदार और करीबी मेडिकल कालेज पहुंच रहें है। मिली जानकारी के अनुसार स्व. मोहंती का दाह संस्कार उनके गृह ग्राम में किया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है। मेडिकल कालेज के डीन एस.एल.अदिले ने बताया स्व. मोहंती के दो पुत्र है और उनकी उम्र लगभग 63 साल की थी और उनका जन्म उड़ीसा के संबलपुर में हुआ था और स्वास्थ्य सेवा में आने से पहले श्री मोहंती भारतीय सेना में बतौर डाक्टर अपनी सेवा दे चुके थे साथ ही साथ बिलासपुर के सिम्स में भी बतौर डीन पद पर पांच साल तक पदस्थ रहे थे। एक अन्य जानकारी के अनुसार डॉ मोहंती की मौत की जानकारी सबसे पहले उनके घर में सुबह काम पर आने वाली बाई को मिली जो घर आने के बाद दरवाजा खटखटाने पर नही खुला तब उसने मेडिकल कालेज के गार्ड को इसकी सूचना दी और गार्ड ने दरवाजा तोडक़र घर में प्रवेश किया तब पाया कि डॉ एस.के.मोहंती अपने सोफे पर मृत पडे थे और उनके पास उल्टी होना पाया गया। इसके बाद गार्ड ने डॉ मोहंती के शव को बिस्तर पर लेटा दिया और इसकी सूचना मेडिकल कालेज के डीन सहित अन्य लोगों को दी। जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर थाने को भी इस घटना की सूचना दी गई है जहां शव के पोस्टमार्टम के बाद ही और स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी गई है।