ललिमा हत्याकांड में नया मोड़ : मृतका के पिता ने पुलिस पर ही जताया संदेह
रायगढ़ ! जिले के लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत लिबरा गांव में हुई ललिमा हत्याकांड में नया मोड आ गया है।;
क्राइम ब्रांच से निष्पक्ष जांच कराने की मांग
रायगढ़ ! जिले के लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत लिबरा गांव में हुई ललिमा हत्याकांड में नया मोड आ गया है। मृतका के पिता ने पुलिस पर ही हत्यारों से संबंध होनें और उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान से मामले की जांच क्राईम ब्रांच से कराने की मांग उठाई है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा के लिबरा में हुयी ललिमा हत्या कांड में नया मोड़ आ गया है आज मृतका के पिता ने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले की क्राईमब्रांच से जांच कराये जाने की मांग की है उसका आरोप है कि स्थानीय पुलिस हत्यारे के रसूखदार संबधों से प्रभावित है इसलिये वह इस सामूहिक हत्या को कबूल नामे के आधार पर ललिमा के कथित प्रेमी टिकेशवर को अपराधी मानकर खत्म करने में लगी । पत्र में टिकैश्वर की मां पिता बहन व बहनौई को भी सह अभियुक्त बनाने की मांग की गयी है उसका कहना है की हत्या के समय ये सब घर में मौजुद थे और उन्होने लाश कि ठिकाने लगाने में उसकी मदद की । टिकेश्वर हत्या के बाद लैलूंगा के एक रसूखदार सेठ से भी मिला जिसने जांच कर्ता पुलिस अधिकारी जी.पी. बंजारे से अकेले में बातचीत की ओर उसके बाद टिकेश्वर ने थाने में सम्पर्ण किया । टिकेश्वर ने अकेले हत्या करने व लाश को डेम की रेत मे दफन करने का जुर्म कबूल किया है जो की घर से डेम तक लाश को ढोना तीन से चार लोगों के बिना संभव ही नहीं है। पिता के इस संदेह ने प्रेमिका के खून की होली खेलने वाले टिकेश्वर के साथी होने की बात को बल मिलाता है अब यह तो जांच से पता चलेगा की मामले की सच्चाई क्या है।