विवाद में पत्नी की फावड़े से हत्या

रायगढ़ ! लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घटगांव में निवासी सुखुराम तिर्की उम्र 55 वर्ष ने अपनी पत्नि श्रीमति गुबा तिर्की उम्र 47 वर्ष की मामूली विवाद के बाद फावडा से सिर पर मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2017-04-30 04:38 GMT

रायगढ़  !   लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घटगांव  में निवासी सुखुराम तिर्की उम्र 55 वर्ष ने अपनी पत्नि श्रीमति गुबा तिर्की उम्र 47 वर्ष की मामूली विवाद के बाद फावडा से सिर पर मारकर हत्या कर दी। घटना 28 अप्रैल की है। मामले में पुलिस ने आरोपी सुखुराम तिर्की के विरूद्ध हत्या का अपराध कायमकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सुखुराम की पहली पत्नि का शादी के कुछ ही साल बाद देहांत हो जाने के बाद सुखुराम अपनी साली श्रीमति गुबा बाई से दुसरी शादी किया। श्रीमति गुबा बाई की दो लडकियां है, बडी लडकी का विवाह हो चुका है तथा दूसरी कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है । सुखुराम और गुबा बाई सुखुराम की पहली पत्नि के लडके (सोमरा) से अलग रहते थे । सुखुराम और गुबा बाई शाराब के आदी थे, अक्सर शराब पीकर झगड़ा मारपीट होते थे । 3-4 दिन पूर्व श्रीमति गुबा बाई अपने मायके ग्राम कर्राजोर थाना बागबहार गई थी, इस बीच दो-ढाई बोरा धान को सुखुराम बेच दिया था ।  27 अपै्रल को सुखुराम अपने मायके जाकर श्रीमति गुबा को घर लाया था । कल 28 अपै्रल की दोपहर श्रीमति गुबा बाई और सुखुराम के बीच धान को बेचने के संबंध में झगड़ा विवाद हो गया, झगड़ा इतना बढ गया कि सुखुराम तिर्की ने फावड़ा(रांपा) के पासा से श्रीमति गुबा बाई के सिर में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया । हत्या के बाद सुखुराम तिर्की अपने लडके सोमरा को आकर श्रीमति गुबा बाई की हत्या करने की बात बताया जिसके बाद सोमरा गांव के नरसिंह, धनसाय, दिलसाय तथा सरपंच घनश्याम तथा ग्राम कोटवार मायाराम को बुलाकर इसके पिता के कमरा में जाकर देखे तो गुबा का शव कमरा अंदर जमीन में पडा हुआ था । घटना की सूचना सोमरा तिर्की द्वारा थाना लैलूंगा में दिये जाने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर.के. केशरवानी उपलब्ध बल के साथ घटनास्थल जाकर मर्ग पंचायतनामा कार्यवाही कर आरोपी सुखुराम तिर्की को हिरासत में लेकर थाना लाये जहां आरोपी की गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News