महिला परियोजना अधिकारी से मारपीट,घर बुलाकर युवक की पिटाई, जुर्म दर्ज
रायगढ़ ! दो अलग-अलग घटना में साईड देने की बात को लेकर परियोजना अधिकारी से गाली गलौज व मारपीट तथा दूसरी घटना में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को;
रायगढ़ ! दो अलग-अलग घटना में साईड देने की बात को लेकर परियोजना अधिकारी से गाली गलौज व मारपीट तथा दूसरी घटना में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को घर बुलाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
लैलूंगा में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत श्रीमती जसिन्ता टोप्पो कल सुबह ग्राम सुराज अभियान में केराबहार लैलूंगा जाते समय सिसरिंगा बंजारी मंदिर के पास स्कार्पियों वाहन क्र सी जी 13 यूडी 5000 का चालक द्वारा साईड नहीं देने की बात को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट करने के संबंध में लिखित आवेदन थाना धरमजयगढ़ में पेश किया गया,स्कार्पियो चालक के विरूद्ध धारा 294,323 भादंवि दर्ज कर लिया गया । इसी तरह की दूसरी घटना में ग्राम फरसवानी में रहने वाली श्रीमति सुमित्रा पटेल आज थाना सारंगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके लडक़े ठण्डाराम का मानसिक संतुलन करीब 3 वर्ष से ठीक नहीं है,ठंडाराम कल दिन करीब 10बजे गांव के कुमार दास , हीरादास, मोहर दास घर आकर ठंडाराम को बुलाये और ठंडराम को घर से बुलाकर एक राय होकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगे, जिसे श्रीमति सुमित्रा पटेल बीच बचाव कर छुडाई, मारपीट से ठंडाराम के दाहिना हाथ कोहनी, अंगूली , दाहिना पैर के घुटना में चोंट आयी है ,रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में धारा 294,506,323,34 भादंवि दर्ज कर लिया गया ।
वारंटी पकड़ाया
खरसिया, 30 अप्रैल (देशबन्धु)। खरसिया पुलिस ने स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की है। उसके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खरसिया ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट धारा 457, 380, 511 34 आईपीसी के तहत जारी किया हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल चौहान पिता मकूमराम चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी कोरबा एस.ई.सी.एल. राम नगर कोरबा के खिलाफ धारा 457, 380, 511 एवं 34 आईपीसी के तहत मामला 473/09 पंजीबद्व किया गया था।
पेशी में उपस्थित न होने से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। मुखबिर की सूचना पर खरसिया पुलिस ने श्यामलाल चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।