मार्शल आर्ट में रायगढ़ की बेटी ने हिमाचल में जीता गोल्ड

भाविका पाण्डेय ने कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 5 राज्यों के खिलाडियों को परास्त कर तेलंगाना  की खिलाड़ी को धुल चटाकर सेकेण्ड टोगा नेशनल मार्शल आर्ट गेम में  गोल्ड जीतकर सफलता हासिल की;

Update: 2017-11-18 12:54 GMT

रायगढ़। भाविका पाण्डेय ने कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 5 राज्यों के खिलाडियों को परास्त कर तेलंगाना की खिलाड़ी को धुल चटाकर सेकेण्ड टोगा नेशनल मार्शल आर्ट गेम में गोल्ड जीतकर सफलता हासिल की ।

इसके पहले भी कई मर्तबा भाविका ने यह उपलब्धि हासिल की है इस प्रतियोगिता में भाविका ने रेफरशिप भी की और उन्हें बेस्ट प्लेयर  का एवार्ड भी मिला है। कांगड़ा के हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में पुरे  भारत से टीम आई थी जहा पर सभी प्रदेश के राज्य के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद थे उसमे रायगढ़ की भाविका पाण्डेय भी छत्तीसगढ़ टीम में शामिल थी ।

सेकेण्ड टोगा  नेशनल मार्शल आर्ट गेम में भाविका पाण्डेय ने अपने कड़े मुकाबले में बैक टू बैक अपने प्रतिद्वंदियों को धुल चटाई । हरियाणा ,पंजाब ,हिमाचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेश के खिलाडियों को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया और तेलंगाना की खिलाडी को अंतिम जंग में हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया ।  3 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में रायगढ़ की खिलाड़ी भाविका पाण्डेय छायी रही ।

 इस प्रतियोगिता में उसे सेंटर रेफरशिप का मौक़ा भी मिला इसके लिए उसे सम्मानित भी किया गया । सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही की भाविका को इस पुरे प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर आफ टूर्नामेंट चुना गया । भाविका के कोच डी जी मेश्राम ,और छत्तीसगढ़ सचिव संतोष निर्मलकर ने भाविका इस उपलब्धि पर उसे बधाई दिया है ।

वही भाविका ने अपनी माता श्रीमती शैला पाण्डेय व पिता ब्रजेश पाण्डेय [सफाई दरोगा नगर निगम ]के साथ पुरे जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है । 

बिना कोच के करती है तैयारी,29 दिसंबर को जाएगी थाईलैंड 

भाविका रायगढ़ में बिना कोच के तैयारी करती है । उसका कठिन परिश्रम ही उसके सफलता की सीढी है । ताइक्वांडो के लिए अपना पुरा समय प्रेक्टिस को दे रही है । भाविका एक बार फिर कड़ी मेहनत को जुट गई है ।

ताइक्वाडो प्रतियोगिता में शामिल होने भाविका 29 दिसंबर को थाईलैंड रवाना  होगी और 1 व 2 दिसंबर को यहाँ प्रतियोगिता होनी है । इस खिलाड़ी को रायगढ़ में अदद कोच की आवश्यकता है यदि ये इसे मुहैया हो जाए तो और भी सफलता भाविका के कदम चुकेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News