मकान से संदिग्ध युवक-युवती गिरफ्तार,शहर में पीटा एक्ट की पहली कार्रवाई

रायगढ़ ! रायगढ़ शहर की चक्रधर नगर थाना पुलिस टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतरमुडा दीनदयाल पुरम स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए;

Update: 2017-05-08 04:45 GMT

रायगढ़ !   रायगढ़ शहर की चक्रधर नगर थाना पुलिस टीम ने नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतरमुडा दीनदयाल पुरम स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई करते हुए युवक- युवती को रंगे हाथ पकड़ा, और दोनों के पास से अनैतिक कृत्य संबंधी सामान भी बरामद किये। पुलिस ने दोनों को पीटा एक्ट  की धाराओं के तहत गिरफ्तार करते हुए मकान में रहने वाली किरायेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 6 महीने पहले पीटा एक्ट तहत कार्रवाई करने की मंजूरी मिली थी और आज जिला मुख्यालय में यह पहली कार्रवाई दर्ज की गई।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और पकडा गया युवक रायगढ़ के चांदमारी इलाके का रहने वाला है और लडकी भांटापारा क्षेत्र की रहने वाली है और दोनों को संदिग्ध परिस्थितियों में ही पकडा गया है उनका कहना था कि चूंकि जिले में यह पहली पीटा एक्ट की कार्रवाई है इसलिये मकान के अंदर अनैतिक कृत्य कराने वाली किरायेदार महिला तथा उसके कथित पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वहीं लडका और लडकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पीटा के एक्ट के तहत कार्रवाई का सिलसिला आगे भी चलेगा और शिकायत मिलने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News