कोरोना की लड़ाई में सरकार के काम पर राहुल का तंज

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंगलवार को तंज कसा;

Update: 2020-07-21 10:54 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से लड़ाई के दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मंगलवार को तंज कसा और आरोप लगाया कि इस अवधि में सिर्फ विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश हुई है।

श्री गांधी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात करने वाली मोदी सरकार ने कोरोना की लड़ाई डटकर लड़ने की बजाय विपक्ष की सरकार गिराने और खुद को मजबूत बनाने का काम किया है।

उन्होंने ट्वीट किया "कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां- फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की छठी सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।"

कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:

● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश

इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020

Full View

Tags:    

Similar News