राहुल ने की अहमद पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईसीयू में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-16 08:24 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आईसीयू में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री गांधी ने रविवार देर रात को ट्वीट किया,“मैं श्री अहमद पटेल जी के तेजी से और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कदम पर उनके सफल दिशा निर्देशों की ज़रूरत है।”
श्री पटेल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें गुड़गांव में वेदांता अस्पताल के सघन चिकित्सा चिकित्सा केंद्र-आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पिछले सप्ताह उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी।