खड़गे के अध्यक्ष बनने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के नवनिर्वाचित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे;

Update: 2022-10-23 16:49 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के नवनिर्वाचित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के ज्यादातर यात्री दीपावली पर्व पर अपने घरों को चले गए हैं और यात्रा इस अवसर पर स्थगित रहेगी।

उन्होंने बताया कि श्री गांधी भी दीपावली पर विश्राम करेंगे और दिल्ली में 26 अक्टूबर को नये अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

श्री रमेश के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा अब तेलंगना के महबूबनगर जिले में 27 अक्टूबर से आरंभ होगी और श्री गांधी भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News