राहुल ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं को भीतरघातियों से सचेत किया
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को भीतरघातियों ने सचेत रहने का आज आहवान किया;
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को भीतरघातियों ने सचेत रहने का आज आहवान किया और कहा कि इनकी बदौलत राज्य में हाल के विधानसभा चुनावों में अनेक सीटों पर अधिकृत प्रत्याशी हारे आैर जिसकी परिणति पार्टी की हार के रूप में हुई।
राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी ही हार के कारणों की समीक्षा के लिये यहां आये श्री गांधी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे की मौजूदगी में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्याें, वरिष्ठ नेताओं, नवनिर्वाचित विधायकों आैर हारे प्रत्याशियों के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक की।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री गांधी ने सभी नेताओं को भीतरघातियों तथा पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों से सचेत रहने को कहा है। उन्होंने यह साफ किया कि बागियों की भूमिका निभाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की पार्टी में कदापि वापसी नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं विशेषकर युवा नेताओं का आहवान किया कि वे विधानसभा चुनाव में हार से सबक सीख कर सतही स्तर पर जनता के साथ जुड़ें तथा उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर पार्टी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिये मजबूत करें। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं के लोगों के साथ सीधे सम्पर्क की बदौलत ही कांग्रेस वहां लम्बे अंतराल के बाद अपना प्रदर्शन सुधारने में कामयाब रही। श्री चौहान के अनुसार श्री गांधी ने बैठक में पार्टी विधायक दल के नेता के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की तथा बैठक के बाद वह अपराहन दिल्ली के लिये रवाना हो गये।
उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस राज्य में चुनाव हार गई है लेकिन श्री गांधी के स्वयं यहां आकर हार के कारणों की समीक्षा करने से पार्टी को नैतिक बल मिला है।