राहुल ने गरीबों के हित में लिया दुनिया का सबसे बड़ा फैसला : कमलनाथ
कमलनाथ ने न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रुपये गरीबों को देने के राहुल गांधी के संकल्प पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश में गरीबों के हित में लिया गया दुनिया का सबसे बड़ा फैसला है;
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रुपये गरीबों को देने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संकल्प पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह देश में गरीबों के हित में लिया गया दुनिया का सबसे बड़ा फैसला है। कमलनाथ की ओर से मंगलवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है, "कांग्रेस ने सदैव गरीबों के कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं व योजनाएं दी हैं। इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से गरीबी हटाने के लिए गरीबों के खाते में प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये डाले जाने का जो संकल्प लिया है, यह गरीबों के हित में लिया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा फैसला है।"
कमलनाथ ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस यह गारंटी देती है कि वह देश की सत्ता में वापसी के बाद देश में सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72 हजार रुपये यानी 6000 रुपये प्रतिमाह देगी। यह पैसा सीधे उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। देश के पांच करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाले जाने का यह संकल्प देश से गरीबी हटाने में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछले चुनाव से पहले भाजपा की ओर से किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार के मुखिया द्वारा वर्ष 2014 के आम चुनाव में देश के हर नागरिक के खाते में से 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति दिए जाने का और प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिए जाने की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का धोखा पूरा देश देख चुका है।
कमलनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किसानों को 6000 रुपये सालाना देने की योजना पर तंज कसते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में हर किसान के खाते में महज 6000 रुपये प्रतिवर्ष अर्थात 500 रुपये प्रतिमाह, यानी 17 रुपये रोज देने की सोच देश के गरीबों और किसानों के प्रति भाजपा की नीयत को उजागर करती है।