प्रधानमंत्री के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर राहुल ने कसा तंज
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है;
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय को संबोधित करेंगे जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ मंच साझा कर सकते हैं।
“Howdy” economy doin’,
Mr Modi?
Ain’t too good it seems. #HowdyEconomyhttps://t.co/p2NTW3fLZo
राहुल ने ट्वीट के जरिए कहा : "हाउडी" इकॉनोमी डूइन' मिस्टर मोदी?
उन्होंने हाउडी हैशटैग के साथ कहा, " क्या यह बहुत अच्छा नहीं है।"
इससे पहले मोदी के ह्यूस्टन कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने लिखा, "विदेश में कार्यक्रम करने से निवेश आकर्षित नहीं होगा।"
आर्थिक सुस्ती को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार की आलोचना करती रही है। कांग्रेस ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सरकार को सच स्वीकार करके जल्द कार्रवाई करने को कहा है।