राहुल ने मनमोहन के अर्थव्यवस्था मंदी वाले बयान का समर्थन किया
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अर्थव्यवस्था की मंदी पर दिए गए बयान का समर्थन किया है।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अर्थव्यवस्था की मंदी पर दिए गए बयान का समर्थन किया है।
सिंह ने कहा था कि यह कहना बहुत जल्दीबाजी करना होगा कि देश आर्थिक मंदी से बाहर आ गया है। गांधी ने टवीट किया, “मोदी राज में ऐसी कोई उम्मीद रखने का कोई आशय नहीं है।” उनका यह बयान सिंह की कल सूरत में व्यापारियों को संबोधित करने के बाद आया है।
कल उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में 6.3 प्रतिशत की विकास दर में लघु और मध्यम क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन में इसी क्षेत्र को सबसे ज्यादा तकलीफें उठायी थी। इसलिए यह कहना बहुत जल्दीबाजी करना होगा कि देश आर्थिक मंदी से बाहर आ गया है।
#NoScopeForHope under Modi Rajhttps://t.co/gRMyQbWmLe
हम जुलाई-सितंबर की तिमाही में 6.3 प्रतिशत की विकास दर का स्वागत करते हैं लेकिन इस बात से भी सचेत हैं कि यह निष्कर्ष निकालना कि देश की अर्थव्यवस्था सुधर गयी है बेहद जल्दबाजी भरा होगा। उन्होंने कहा कि 6.3 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर यूपीए सरकार के 10 वर्षों की औसत जीडीपी दर से कही अधिक कम है।