राहुल ने केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता के लिए मोदी से की बात

राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल विशेषकर वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में लोगों को हरसंभव सहायता मुहैय्या कराने का अनुरोध किया;

Update: 2019-08-09 12:13 GMT

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल विशेषकर वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में लोगों को हरसंभव सहायता मुहैय्या कराने का अनुरोध किया। 

वायनाड से सांसद गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से केरल विशेषकर वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने काे लेकर बातचीत की है। 

The flood situation in my parliamentary constituency, #Wayanad is grim. I’m monitoring the situation closely & have spoken to the Kerala CM and key Govt officials to expedite relief.

I will be reaching out to PM Modi as well to brief him & request Central Govt. assistance. pic.twitter.com/HWN8LXgE4h

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2019

कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी ने आपदा से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।”

Full View

Tags:    

Similar News