राहुल ने दिए कर्नाटक बजट में कृषि ऋण माफी के संकेत

केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य 50 फीसदी बढ़ाते ही राहुल गांधी ने कर्नाटक में पेश हो रहे बजट में कृषि ऋण माफ करने के संकेत देते हुए कहा कि यह किसानों के लिए आशा की किरण होगी;

Update: 2018-07-04 22:22 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य 50 फीसदी बढ़ाते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में गुरुवार को पेश हो रहे बजट में कृषि ऋण माफ करने के संकेत देते हुए कहा कि यह किसानों के लिए आशा की किरण होगी। राहुल ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "कर्नाटक बजट की पूर्व संध्या पर मैं आश्वस्त हूं कि हमारी कांग्रेस-जनता दल-सेकुलर गठबंधन सरकार कृषि ऋण माफ करेगी और कृषि को और लाभकारी बनाएगी।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास इस बजट से कर्नाटक को देश भर के किसानों के लिए आशा की किरण बनाने का अवसर है।"

आर्थिक मामलों की केंद्रीय मंत्रीमंडलीय समिति ने बुधवार को 2018-19 के लिए खरीफ की फसलों के बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी। इससे किसानों को उत्पादन मूल्य का 50 फीसदी या इससे अधिक लाभ मिलेगा।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मंत्रीमंडल ने गरीब किसानों को राहत देने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इससे अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News