राहुल ने अमित शाह पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने ट्वीट किया“ अहमदाबाद जिला कोओपरेटिव बैंक के निदेशक ,अमित शाह जी पुराने नोट बदलने में आपके बैंक के पहला पुरस्कार जीतने पर बधाई;

Update: 2018-06-23 05:37 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद जिला कोओपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में 745 करोड़ 58 लाख रूपए जमा कराए जाने की जानकारी सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि वह इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उनके इस बैंक का निदेशक रहते इसमें सबसे ज्यादा धनराशि जमा हुई ।

श्री गांधी ने ट्वीट किया“ अहमदाबाद जिला कोओपरेटिव बैंक के निदेशक ,अमित शाह जी पुराने नोट बदलने में आपके बैंक के पहला पुरस्कार जीतने पर बधाई। पांच दिन में सात सौ पचास करोड़ रूपए नए नोटों से बदले गए।”

एक अन्य टवीट में उन्होंने कहा“नोटबंदी से जिन लाखों भारतीयों का जीवन बर्बाद हाे गया वे आपकी इस उपलब्धि पर आपको सैल्यूट करते हैं।”

गौरतलब है कि सूचना के अधिकार कानून के तहत जुटायी गयी जानकारी के अनुसार अहमदाबाद कोओपरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में 745 करोड़ 58 लाख रूपए जमा हुए थे जो देशभर के 370 जिला कोओपरेटिव बैंकों में सबसे अधिक है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात के 11 जिला कोअोपरेटिव बैंंकों में 3118 करोड 51 लाख रूपए जमा हुए जिनके कर्ताधर्ता भाजपा के प्रमुख नेता थे।

Full View

Tags:    

Similar News