राहुल-प्रियंका उप्र चुनाव के लिए कल जारी करेंगे घोषणा पत्र

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल यहां पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे;

Update: 2022-01-20 23:04 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल यहां पार्टी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

कांग्रेस ने कहा है कि श्रीमती वाड्रा और श्री गांधी शुक्रवार दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।

कोरोना से बचाव के लिए सरकार पर कदम उठाने का दबाव बनाने वाले श्री गांधी ऐसे समय में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहे हैं जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना नियमों के पालन के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी हुये हैं। कांग्रेस के लिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बड़ी चुनौती होगा।

Full View

Tags:    

Similar News