किसानों की कर्ज माफी पर योगी के फैसले को राहुल ने सराहा

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को इसे 'सही दिशा में उठाया गया कदम' बताया;

Update: 2017-04-05 13:42 GMT

नई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को इसे 'सही दिशा में उठाया गया कदम' बताया। हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार पर 'राज्यों के बीच भेदभाव' का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के किसानों को आंशिक राहत ही मिली है, पर यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। कांग्रेस ने हमेशा संकटग्रस्त किसानों की ऋण माफी का समर्थन किया है।"उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मुझे खुशी है भाजपा सरकार ने अंतत: इसे स्वीकार किया।"

उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह दी कि 'किसानों के साथ किसी तरह की राजनीति न करें, जो देशभर में पीड़ित हैं।' उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार को इस दिशा में राष्ट्रव्यापी कदम उठाना चाहिए और किसानों के साथ किसी तरह का भेद-भाव नहीं करना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य के छोटे किसानों का कुल 36,359 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया।

Tags:    

Similar News