राहुल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2021-07-26 09:05 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री गांधी ने ट्वीट किया “हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि। देश की सुरक्षा के लिए आपके व आपके परिवारों के इस सर्वोच्च बलिदान को हम हमेशा याद करेंगे। जय हिंद।”

गौरतलब है कि 22 साल पहले आज ही के दिन भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तान को खदेड़कर विजय हासिल की थी और इसी उपलक्ष्य में पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना कर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News