राहुल ने झीरम में शहीद नेताओं को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के झीरम में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले की पांचवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-25 23:17 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के झीरम में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमले की पांचवीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके शहीद नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है, "5 साल पहले, आज के दिन मैंने अपने दोस्त नंद कुमार पटेल को छत्तीसगढ़ में एक भयावह नक्सली हमले में खोया था, जिसमें वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला, महेंद्र कर्मा समेत हमारे कई साथी शहीद और घायल हुए। इन सभी देशभक्तों ने देश के लिए अपनी जान दी। हम उनकी वीरता और साहस को सलाम करते हैं।"