राहुल नौ मार्च को तेलंगाना दौरा पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नौ मार्च को तेलंगाना का दौरा कर यहां छेवाला लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-06 00:37 GMT
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नौ मार्च को तेलंगाना का दौरा कर यहां छेवाला लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री गांधी यहां छेवला जनसभा में न्यूनतम आय योजना की घोषणा करेंगे। तेलंगाना कांग्रेस का दावा है कि जनसभा में दो लाख पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
श्री गांधी की इस जनसभा में पूरे राज्य से कांग्रेस की बूथ स्तरीय समिति के सदस्य भी हिस्सा लेंगे।