राहुल ने वर्जीनिया के गवर्नर से की मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैकॉलिफे से मुलाकात की। टेरी ने इस मुलाकात को फलदायी बताया;

Update: 2017-09-19 23:51 GMT

वाशिंगटन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वर्जीनिया के गवर्नर टेरी मैकॉलिफे से मुलाकात की। टेरी ने इस मुलाकात को फलदायी बताया।

मैकॉलिफे ने ट्वीट किया, "भारत और वर्जीनिया राष्ट्रमंडल के बीच विकसित होते संबंध, राहुल गांधी, मिलिंद देवड़ा, और सैम पित्रोदा के साथ। बहुत फलदायी मुलाकात।"

इस ट्वीट के जवाब में राहुल ने कहा, "आप से मिलकर खुशी हुई गवर्नर टेरी मैकॉलिफे। हमारी बातचीत में मजा आया।"

राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं और वह मंगलवार रात न्यूजर्सी के पिं्रसटन युनिवर्सिटी में विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे।

वह बुधवार को न्यूयॉर्क में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे उनकी पार्टी की विदेशी शाखा ने आयोजित किया है।

राहुल ने हाल ही में युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों को संबोधित किया था।

Full View

Tags:    

Similar News