देश की छवि विदेश में खराब कर रहे हैं राहुल : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहरीन में मोदी सरकार की आलोचना करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज आरोप लगाया कि वह विदेशी धरती पर देश की छवि खराब कर रहे हैं;
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहरीन में मोदी सरकार की आलोचना करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज आरोप लगाया कि वह विदेशी धरती पर देश की छवि खराब कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को बहरीन में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में देश की छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने विदेश जाकर सरकार पर घृणा और नफरत फैलाने जैसे कई आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी विदेशी धरती पर सरकार पर घृणा और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन जब कर्नाटक और केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता मारे जाते हैं तो इसमें उन्हें घृणा नजर नहीं आती। उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत और घृणा फैलाने का सबसे ज्यादा काम कांग्रेस ने ही किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो पार्टी नारी न्याय और महिला सम्मान को लेकर ठोस रुख नहीं अपना सकती उसके नेता को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी को बताना चाहिए कि तीन तलाक के मुद्दे पर उनकी पार्टी ने जो रुख अपनाया वह प्यार फैलाने वाला है या नफरत फैलाने वाला।
श्री गांधी ने बहरीन में अायोजित प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में कल आरोप लगाया था कि मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं के गुस्से को नफरत में बदल रही है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से घृणा और विभाजनकारी शक्तियों से लड़ने में मदद करने की भी अपील की थी। श्री गांधी ने 50 देशों से आए प्रतिनिधियों के सम्मेलन में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश को जाति और धर्म के आधार पर बांट रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरे मुद्दों को उछाल रही है।