भाजपा ने साजिश के तहत नहीं उतरने दिया राहुल का हेलीकॉप्टर : मलिक
लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने साजिश के तहत मौसम खराब होने का हवाला देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया;
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साजिश के तहत मौसम खराब होने का हवाला देकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया।
श्री मलिक ने कहा कि जनसभा स्थल पर उमडी भारी भीड को देखकर भाजपा डर गयी थी और उसने अपनी हार को देखते हुए ऐसी घिनौनी हरकत की। उन्होने सवाल किया कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हैलीकाप्टर को उतरने की अनुमति मिल सकती है तो श्री राहुल गांधी के हैलीकाप्टर को क्यों नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा दोनों एक हो चुकी हैं जिसके चलते ऐसा ड्रामा किया गया है। कैराना लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत होगी और इसी मैदान में धन्यवाद मीटिंग भी होगी।
कैराना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के समर्थन में सोमवार को शहर के वीवी पीजी कालेज के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया संबोधित करना था। जनसभा से पहले कांग्रेस आलाकमान ने सूचित किया कि दोपहर बाद चली धूल भरी आंधी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना दी कि मौसम खराब होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष का हैलीकाप्टर जनसभा स्थल पर नहीं उतर सकता।