राहुल की गुजरात यात्रा हिमाचल चुनाव के चलते 2 दिन के लिए टाली जा सकती है 

 कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नवसर्जन गुजरात यात्रा के चौथे और अंतिम चरण के कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते दो दिन के लिए टाला जा सकता है।;

Update: 2017-11-06 12:21 GMT

अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नवसर्जन गुजरात यात्रा के चौथे और अंतिम चरण के कार्यक्रम को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते दो दिन के लिए टाला जा सकता है।

 गांधी इसके तहत पहले नौ से 11 नवंबर तक उत्तर गुजरात के विभिन्न जिलों का दौरा कर रैलियां, सभाएं और संवाद आदि करने वाले थे। वह बनासकांठा जिले के प्रख्यात अंबाजी मंदिर तथा अरवल्ली के शामलाजी मंदिर के अलावा बहुचराजी मंदिर और अन्य कुछ मंदिरों का दर्शन करने वाले हैं।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि श्री गांधी सूरत के व्यापरियों से मुलाकात के लिए आठ नवंबर को सूरत आयेंगे इसके बाद उनकी उत्तर गुजरात में नवसर्जन यात्रा शुरू होने वाली थी पर ऐसा लगता है कि नौ नवंबर को हिमाचल चुनाव के चलते अब यह 11 से 13 नवंबर तक होगा। कार्यक्रम यथावत रहेंंगे।

 गांधी इससे पहले सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में ऐसी यात्राएं कर चुके हैं।ज्ञातव्य है कि गांधी इस दौरान पाटीदारों का गढ कहे जाने वाले महेसाणा जिले में भी कई कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे तथा अपनी यात्रा का समापन बीजापुर से विसनगर पहुंच कर करेंगे जहां से पाटीदार आरक्षण आंदोलन की दो साल पहले शुरूआत हुई थी।
 

Tags:    

Similar News