राहुल गांधी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए आज करेंगे मिजोरम का दौरा
मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2023-10-16 02:55 GMT
नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के सिलसिले में 16 अक्टूबर से राज्य का तीन दिवसीय दौरा कर सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष लालमलसावमा नघाका ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य की अपनी यात्रा के दौरान गांधी आइजोल शहर में एक मार्च में हिस्सा लेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे।
मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि गांधी के राज्य में रहने के दौरान पार्टी 40 सदस्यीय विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।