राहुल गांधी कनाडा और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे
बहरीन के सफल दौरे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की मकसद से कनाडा और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-09 13:48 GMT
नयी दिल्ली। बहरीन के सफल दौरे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवासी भारतीयों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने की मकसद से कनाडा और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे।
गांधी पश्चिमी एशियाई देश बहरीन में कल प्रवासी भारतीयों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, “ सैम पित्रोदा तथा मिलिंद देवड़ा दुनिया के विभिन्न देशों में दौरा आयोजित कर रहे हैं। हम लोग एक दौरा कनाडा ,एक दौरा सिंगापुर और एक दौरा पश्चिम एशिया का कर रहे हैं।
हम लोग इस ओर ध्यान दे रहे हैं। और हम लोग कनाडा में होंगे, हमलोग कनाडा आएंगे और वहां आप लोगों से बातचीत करेंगे।”