राहुल गांधी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भी अब मंदिर-मंदिर दर्शन करते नजर आ रहे है;
By : एजेंसी
Update: 2024-02-17 10:03 GMT
वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भी अब मंदिर-मंदिर दर्शन करते नजर आ रहे है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान असम से लेकर झारखंड तक वो अलग-अलग मंदिर गए और आज 17 फरवरी दिन शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
यात्रा के दौरान वो काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और वहां बाबा का दर्शन पूजन करेंगे और लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी लेंगे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वो बाबा का जलाभिषेक भी करेंगे।