राहुल गांधी आज केरल में भरेंगे चुनावी हुंकार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वक्त में देश में सियासी पारा चढ़ा ह्आ है;

Update: 2024-04-18 10:13 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस वक्त में देश में सियासी पारा चढ़ा ह्आ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार यानी आज केरल के कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में जनसभाएं करेंगे। इस रैली में भारी संख्या मे लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं महाराष्ट्र के बारामती सीट से शरद पवार की एनसपी की उम्मीदवार सुप्रिया सुले और एनसीपी (अजित गुट) की प्रत्याशी सुनेत्रा पवार आज नामांकन करेंगी।

देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों मे होने जा रहा है. लोकसभा के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

Full View

Tags:    

Similar News