राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश में, जनाक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-29 16:01 GMT
भोपाल । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा में शामिल होंगे।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कल इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी कालापीपल में 30 सितंबर को कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले आज पार्टी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।