राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे, पटना-दरभंगा में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल पटना-दरभंगा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।;

Update: 2025-05-12 16:42 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल पटना-दरभंगा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राहुल गांधी पटना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बीच वह जनता से सीधा संवाद भी करेंगे।

कांग्रेस नेता पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को जनता से साझा करेंगे।

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , राहुल गांधी इस जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे।


कांग्रेस बिहार में 15 मई को बड़े शक्ति प्रदर्शन के रूप में देख रही है. दिल्ली से कांग्रेस के भी हाईकमान बिहार पहुंचेंगे। पूरे प्रदेश में लगभग 60 जगहों पर जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी का ध्यान प्रमुख तौर पर दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।

बिहार में इसी साल नवंबर मे चुनाव होने हैं। जिसको लेकर अब कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है और राहुल गांधी का यह बिहार दौरा उसीका प्रमुख हिस्सा माना जा रहा है।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News