राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में आज दो चुनावी रैलियां, जनसभा को करेंगे संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पुंछ और श्रीनगर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे;
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पुंछ और श्रीनगर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली रैली सुबह 11 बजे पुंछ के सुरनकोट में होगी और इसके बाद दूसरी रैली दोपहर 2 बजे श्रीनगर के शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में होगी। रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
वह दोपहर में श्रीनगर जिले के मध्य शाल्टेंग निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हामिद कर्रा इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद वह शाम को विशेष चार्टर्ड विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।"
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। दोनों दलों के बीच हुए समझौते की शर्तों के अनुसार, एनसी 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।